ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने जगतार सिंह जोहल (जग्गी) की रिहाई के लिए लोगों ने प्रदर्शन किया। जगतार सिंह जोहल को 4 नवंबर 2017 को भारत में NIA ने हिरासत में ले लिया था। जगतार की हिरासत को पांच साल हो गए हैं। यहां लोगों ने जग्गी को घर वापस लाने की मांग की। जगतार को नवंबर 2017 में उसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर खालिस्तानी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगा है, लेकिन उसका परिवार और जगतार इन आरोपों को नकारते हैं। हाल ही में इंडोनेशिया में होने वाले G20 समिट में पीएम मोदी और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सवाल उठाया कि क्या इस बारे में ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से बात की? क्योंकि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की थी। अगर जगतार की बात करें तो वह एक ब्रिटेश नागरिक है। हथियार बरामदगी के बाद उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन बाद में उसके खिलाफ सात अन्य आरोप भी लगाए गए। इनमें से पांच हत्या और दो हत्या के प्रयास से जुड़े हैं। जब जोहल को गिरफ्तार किया गया तब वह सिख मानवाधिकार के लिए एक सक्रिय ब्लॉगर और प्रचारक था। मानवाधिकार समूहों का दावा है कि जग्गी के खिलाफ लगे आरोप निराधार हैं, और उसकी जान खतरे में होने की आशंका जताई। कैंपेन ग्रुप रेप्रीव से जुड़ी माया फोआ ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों ने माना है कि उसकी हिरासत मनमानी है और जगतार को तुरंत रिहा करना चाहिए।’ उसके परिवार का आरोप है कि जोहल के साथ अन्याय हो रहा है। जगतार की रिहाई के लिए परिवार और स्थानीय सांसद मार्टिन डोचर्टी-ह्यूजेस के साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने डाउनिंग स्ट्रीट पर मार्च किया। यूके की सरकार को भी डर है कि जग्गी को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। जग्गी के परिवार ने प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा। प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ‘इस समय ऋषि सुनक और ब्रिटेन का विदेश विभाग जगतार के अधिकारों की रक्षा करे। उसे एक फ्री और फेयर ट्रायल की सुविधा मुहैया कराए।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक जगतार सिंह जोहल 2 अक्टूब 2017 को अपनी शादी के लिए पंजाब में आया था। 18 अक्टूबर को उसकी शादी हुई। शादी के बाद उसका भाई गुरप्रीत सिंह जोहल और उसके परिजन वापस ब्रिटेन चले गए। जालंधर के रमन मंडी में उसे 4 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे जिस केस में गिरफ्तार किया गया वह दिसंबर 2016 के हथियार बरामदगी से जुड़ा है।
Related Articles
‘नेहरू नहीं पटेल की नीति पर चलेगी मोदी सरकार’, चीन को लेकर जयशंकर ने दिया सख्त संदेश
Post Views: 340 नई दिल्ली। सीमा विवाद की वजह से पिछले कुछ सालों से भारत और चीन के रिश्ते में खटास पैदा हो गई है। पिछले कुछ सालों में लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में दोनों देशों के सैनिक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं, हिंद महासागर में चीन अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर […]
Operation Ganga : विदेश मंत्रालय – यूक्रेन छोड़ चुके हैं 18 हजार भारतीय, अगले 24 घंटों में 18 और फ्लाइटें निर्धारित
Post Views: 607 नई दिल्ली, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए आपरेशन गंगा तेजी से चलाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA Spokesperson Arindam Bagchi) ने बताया कि हमारी पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद से अब तक कुल 18 हजार भारतीय नागरिकों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। आपरेशन […]
पाकिस्तान में घुसकर ईरान ने फिर की सर्जिकल स्ट्राइक, जैश-अल-अदल के कमांडर और उसके साथियों को किया ढेर
Post Views: 446 तेहरान (ईरान)। ईरान के सरकारी मीडिया के हवाले से ईरान इंटरनेशनल इंग्लिश ने बताया कि ईरान के सैन्य बलों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में जैश अल-अदल (न्याय की सेना) के वरिष्ठ आतंकवादी समूह कमांडर इस्माइल शाहबख्श और उसके कुछ साथियों को मार डाला है। दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे पर हवाई हमले करने […]