News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आप: उप महापौर पद पर नामांकन करने पहुंचे नरेंद्र कुमार, पार्टी ने रविंद्र भारद्वाज को बनाया है प्रत्याशी


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी में जिस बिखराव की आशंकाएं जताई जा रही थीं, वह दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के इलेक्शन के नामांकन के वक्त देखने को मिला।

 

आज मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और आज सुबह ही पार्टी ने महेश खिच्ची और रविंद्र भारद्वाज के नामों का एलान क्रमशः मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए किया था।

हालांकि नामांकन के वक्त पार्टी लाइन से बगावत करते हुए पार्षद नरेंद्र कुमार डिप्टी मेयर के लिए नामांकन भरने पहुंच गए। पार्टी द्वारा घोषित दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के बाद नरेंद्र कुमार ने आम आदमी पार्टी की तरफ से ही डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन भरा।