नई दिल्ली, । दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय की दूसरी पूरक चार्जशीट (अभियोजन शिकायत) पर बहस के बिंदु के लिए 24 अप्रैल की तारीख दी है। चार्शीट में आबकारी नीति मामले में तीन व्यक्तियों और पांच संबंधित फर्मों के नाम शामिल हैं।
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने राघव मगुन्टा, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान बिंदुओं पर ईडी की दलीलों के लिए शनिवार को 24 अप्रैल, 2023 की तारीख तय की, जिन्हें चार्जशीट में आरोपी के रूप में नामित किया गया था।