Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आम्रपाली लीजर वैली के खिलाफ 230 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज, सीबीआइ ने की कार्रवाई


नई दिल्ली, । आम्रपाली लीजर वैली डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर एक बार फिर शिकंजा कसता दिख रहा है। सीबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र और आंध्रा बैंक से 230 करोड़ रुपये से अधिक की कथित धोखाधड़ी के मामले में कंपनी और उसके निदेशक अनिल शर्मा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। एफआइआर में आरोप लगाया गया है कि बैंकों ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में टेक जोन IV में 1.06 लाख वर्ग मीटर के भूखंड पर एक आवास भवन विकसित करने के लिए ऋण सुविधाओं को मंजूरी दी थी जिसके बाद कंपनी ने कोई ऋण नहीं चुकाया है।