Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आयकर फाइलिंग पोर्टल को लेकर Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का बड़ा बयान


  1. इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के नए आयकर फाइलिंग पोर्टल (New Income Tax e-filing Portal) में गड़बड़ियों पर सार्वजनिक टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि इंफोसिस को गड़बड़ियों के लिए खेद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर सार्वजनिक टिप्पणी की थी जिसमें इन्फोसिस को नए आयकर पोर्टल के साथ समस्याओं के लिए बुलाया गया था. उसपर नीलेकणि ने ट्वीट किया कि नया ई-फाइलिंग पोर्टल फाइलिंग प्रक्रिया को आसान करेगा अंतिम उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ाएगा.

इंफोसिस को इन शुरूआती गड़बड़ियों पर खेद है: नंदन नीलेकणि

उन्होंने कहा कि हमने पहले दिन कुछ तकनीकी मुद्दों को देखा है, उन्हें हल करने के लिए काम कर रहे हैं. इंफोसिस को इन शुरूआती गड़बड़ियों पर खेद है उम्मीद है कि सिस्टम इस सप्ताह के भीतर ठीक हो जाएगा.

वित्त मंत्री ने सिस्टम के साथ इन खामियों की ओर इशारा किया इंफोसिस को इसे मंगलवार को ठीक करने को कहा था.

वित्त मंत्री ने ट्वीट में कहा कि बहुप्रतीक्षित ई-फाइलिंग पोर्टल 2.0 कल रात 20:45 बजे लॉन्च किया गया था. मैं अपनी टीएल शिकायतों गड़बड़ियों में देखती हूं.