News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन मसले पर दोनों देशों के बीच आज होगी वार्ता, बेलारूस पहुंचा रूसी प्रतिनिधिमंडल


कीव, एजेंसियां। रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में हमले तेज कर दिए हैं। दोनों देशों के बीच युद्ध का आज 12वां दिन है और दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। रूसी सेना की तरफ से खारकीव के कई रिहायशी इलाकों पर भी हमला किया गया है। इस बीच दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल सोमवार को वार्ता करेंगे। एक रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूसी शहर ब्रेस्ट में यूक्रेनी वार्ताकारों के साथ बातचीत के लिए पहुंच गया है। आरआईए समाचार एजेंसी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि बैठक कहां और कब होगी। आज होने वाली बातचीत में युद्ध विराम को लेकर चर्चा हो सकती है। यह दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता है। पिछले हफ्ते हुई वार्ता में दोनों पक्ष कुछ युद्ध क्षेत्रों से नागरिकों को बाहर निकालने के लिए मानवीय गलियारे खोलने पर सहमत हुए थे। हालांकि अभी तक इस पर काम शुरू नहीं किया गया है, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर स्थानीय संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

Russia-Ukraine War Updates-

– यूरोप के मंत्री जेम्स क्लीवरली ने सोमवार को कहा, ब्रिटेन आने के इच्छुक यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए ब्रिटेन अपने नियमों में ढील नहीं दे रहा है, लेकिन यह उम्मीद करता है कि इसके मौजूदा मार्ग का तेजी से विस्तार होगा।

– कीव इंडिपेंडेंट ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के हवाले से जानकारी दी है कि रात के समय रूस की तरफ से मायकोलायिव को निशाना बनाया गया। आवासीय क्षेत्रों पर राकेटों से हमले किए गए। उन्होंने खारकीव और उसके पास के इलाकों पर भी हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि सैन्य दृष्टिकोण से इसका कोई मतलब नहीं है यह सिर्फ आतंक है