- करदाताओं की आसानी के लिए वित्त मंत्रालय ने सात जून को आयकर विभाग का नया पोर्टल लॉन्च किया। सरकार ने इसके जरिए करदाताओं को कई तरह की सुविधाएं मिलने की बात कही थी। आयकर विभाग ने https://incometax.gov.in नाम से करदाताओं के लिए नई वेबसाइट पेश की है। लेकिन लॉन्च के तुरंत बाद वेबसाइट में तकनीकी समस्या देखने को मिली। बिना किसी समस्या के आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए लॉन्च हुई नई वेबसाइट में दिक्कतें आईं।
नए आईटी पोर्टल की बड़ी दिक्कतें
आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर कई तकनीकी खामियां सामने आ रही हैं और कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं।
- जैसे ग्राहकों को लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है।
- ‘ई-कार्यवाही’ टैब पर ‘जल्द शुरू होने’ का संदेश आ रहा है।
- रिफंड प्रक्रिया नहीं हो पा रही है।
- करदाता पिछला ई-फाइल रिटर्न नहीं देख पा रहे हैं।
- फॉर्म 15CA और फॉर्म 15CB अपलोड नहीं हो पा रहा है। इससे रेमिटेंस यानी विदेश से भेजी गई रकम अटक गई है।
- नए फर्म और नई कंपनियां रजिस्टर करने में असमर्थ है।
- प्रोफाइल अपडेशन में भी कई तरह की खामियां हैं।
वित्त मंत्री ने उपभोक्ताओं की ओर से संभाला मोर्चा
वेबसाइट में दिक्कतें आने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उपभोक्ताओं की ओर से मोर्चा संभाला। आयकर विभाग ने उपभोक्ताओं को जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को इंफोसिस से कहा कि आयकर विभाग के नए पोर्टल में आ रही खामियों को तुरंत दूर किया जाए।