Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

दिल्ली सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर अब प्रिंसिपल ने दिए ये रिएक्शन


  1. दिल्ली सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीते दिन कहा था कि राजधानी में कोविड-19 संक्रमण केसेज कम होने के चलते DDMA की सहमति मिलने के बाद अगले महीने में 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक संस्थानाओं को खोल दिया जाएगा। हालांकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए पहले कैंपस को खोला जा चुका है लेकिन अब नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं को भी पैरेंट्स की अनुमति पर स्कूल आने की अनुमति दे दी गई है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल संचालित किए जाएंगे।

वहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले पर स्कूलों के प्रिंसिपल की प्रतिक्रिया सामने आई है। इसके मुताबिक, MRG स्कूल, रोहिणी की प्रिंसिपल अंशु मित्तल ने मीडिया रिपोर्ट में इस फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि बिल्कुल सही समय पर यह निर्णय आया है, क्योंकि सभी कक्षाओं के लिए परीक्षाएं नजदीक हैं। इसके अलावा, काफी हद तक, शिक्षण कर्मियों को अब केवल पहली खुराक तो वहीं कुछ को छोड़कर पूरी तरह से टीकाकरण किया जा चुका है। इसके साथ ही केवल 50 प्रतिशत के साथ ही कक्षाएं संचालित होनी हैं तो फिर मैनेजमेंट में कोई प्राॅब्लम नहीं होगी।