News TOP STORIES मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh : उपचुनाव में 48 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला


  •  मध्य प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे उप-चुनाव में 30 अक्तूबर को मतदान किया जाएगा. 48 उम्मीदवारों की किस्मत पर साढ़े 26 लाख मतदाता मुहर लगाएंगे.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए उप-चुनाव होने जा रहा है. साढ़े 26 लाख मतदाता 48 उम्मीदवारों के भाग्य का 30 अक्टूबर को फैसला करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सशस्त्र बलों की 58 कंपनियां तैनात की गई हैं. राज्य के तीन विधानसभा रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में उप-चुनाव होगा. कुल 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में छह हैं.

साढ़े 26 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

खंडवा संसदीय क्षेत्र में 19 लाख 68 हजार 805, पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 98 हजार 542, रैगांव (अजा) में दो लाख सात हजार 443, जोबट (अजजा) में दो लाख 75 हजार 214 मतदाता हैं. इस प्रकार कुल 26 लाख 50 हजार मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि प्रदेश के एक लोकसभा और तीन विधानसभाओं के उप चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिये सशस्त्र बलों की 58 कम्पनियां तैनात की गई हैं.