आज़मगढ़

आर्किटेक्ट की संदिग्ध मौत मामले में रहस्य से उठा पर्दा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर निगलने की हुई पुष्टि


नहीं थे शरीर पर चोट के निशान, जहर की पुष्टि

प्रेमिका पुलिस हिरासत में, चल रही पूछताछ

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बा निवासी आर्किटेक्ट की मौत जहर से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में आरोपित मृतक की प्रेमिका को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
अजमतगढ़ कस्बा के गुरुगोविंद नगर निवासी आर्किटेक्ट फिरोज शुक्रवार की रात घर नहीं पहुंचा था। शनिवार को कस्बे के लाल शिव मंदिर के चबूतरे के पास उसका शव मिला था। फिरोज अपनी पत्नी व बच्चो को छोड़कर तीन साल से दूसरी महिला के साथ रह रहा था। बीच-बीच में वह घर आता था। महिला भी किराए पर कमरा लेकर फिरोज के साथ रहती थी। बीते दिनों किसी बात का लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद प्रेमिका ने 60 हजार रुपये लेने व दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए फिरोज के विरुद्ध तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस जांच कर रही थी। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फिरोज का शव मिलने के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया था। चार घंटे बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई थी। भाई की तहरीर पर पुलिस प्रेमिका व अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। सही रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। कोतवाल ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।