Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय लखनऊ

आसनसोल से पवन सिंह ने किया था लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, BJP ने अब इस नेता को दिया टिकट;


 नई दिल्ली। बंगाल के आसनसोल सीट से भाजपा ने एस.एस अहलुवालिया को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने भोजपुरी कलाकार पवन सिंह को टिकट दिया था। हालांकि, उन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इस सीट पर टीएमसी की ओर से शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़ रहे हैं।

 

पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया था इनकार

पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव न लड़ने का फैसला करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने इस पोस्ट पर रिपोस्ट करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और ताकतमन थाम लिया।”

पिछली बार बाबुल सुप्रियो ने लड़ा था चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बाबुल सुप्रियो को टिकट दिया था। हालांकि, बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी का दामन थाम लिया। इसके बाद साल 2022 में उपचुनाव हुआ। टीएमसी ने इस सीट से शत्रुघ्न सिन्हा को प्रत्याशी बनाया।