Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलिया में कोरोना का प्रकोप, संक्रमण के मामले 10 लाख के पार


सिडनी, । आस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वायरस के मामलों में हर नए दिन भारी उछाल आ रहा है। दैनिक मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी‌ से अस्पतालों और जांच केंद्रों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। वहीं कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी अपने चरम पर है। प्रधान मंत्री स्काट मारिसन ने सोमवार को कहा‌ कि वायरस के मामले 10 लाख के पार हो गए हैं, जो पिछले सप्ताह की तुलना में आधे से अधिक है।

लगातार मामलों में हो रही वृद्धि से स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव गहराता जा रहा है। आपको बता दें कि मामले इतने बढ़ गए हैं की वायरस की परीक्षण सुविधाएं भी चरमरा गई हैं। हालांकि सख्त लाकडाउन और कड़े सीमा नियंत्रण से पहली महामारी में संक्रमण पर कंट्रोल किया गया था। वहीं आस्ट्रेलिया अब उच्च टीकाकरण दरों के बाद भी वायरस के साथ अपने प्रयास में रिकार्ड संक्रमण से जूझ रहा है। अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो महामारी का एक नया शिखर बन गई है। वहीं देश बढ़ते मामलों के कारण कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। बता दें इससे पहले पिछले सितंबर में डेल्टा वैरिएंट की लहर के दौरान सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए थे।