IPPB Recruitment: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आइपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट, ippbonline.com पर भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन के पेज पर जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले अपने नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी के माध्यम से पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 24 सितंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को सिर्फ 150 रुपये शुल्क का ही भुगतान करना है।