Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

इंदौर में मोहन भागवत की सुरक्षा में सेंध लगा रहा था ‘बुलेट राजा’, पुलिस भी रह गई सन्‍न –


इंदौर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में चूक हो जाती। घटना शुक्रवार रात इंदौर रेलवे स्‍टेशन प्लेटफार्म की है, जहां अनजाने में ही एक युवक आरएसएस प्रमुख की सुरक्षा में सेंध लगा बैठता। दरअसल, एक युवक बुलेट बाइक लेकर प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया। बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। उस कारण उससे तेज आवाज आ रही थी।

 

इसके बाद पुलिस ने उक्‍त युवक को पकड़ लिया। पूरा घटनाक्रम इतनी तेजी में हुआ कि अफसर भी सन्‍न रह गए। हालांकि, युवक की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से कुछ नहीं मिला। संघ प्रमुख मोहन भागवत को गांधी नगर ट्रेन से रवाना होना था।

पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए चारों तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए थे। तभी यह घटना हुई। मॉडिफाइड साइलेंसर लगा होने के कारण बुलेट से पटाखे फूटने की आवाज आ रही थी। जैसे ही बुलेट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे इस युवक को हिरासत में लिया।

युवक का नाम इंदरराज दांगी है। उसके खि‍लाफ जीआरपी थाना में मामला दर्ज किया गया है। टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक, युवक मूल रूप से नानकपुरा जिला विदिशा का रहने वाला है और सांवेर रोड स्थित एक कारखाने में सुपरवाइजर की नौकरी करता है।