Latest छत्तीसगढ़

इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर में वन अग्नि की रोकथाम हेतु कार्यशाला का आयोजन 


 

इंद्रावती टाईगर रिजर्व बीजापुर अंतर्गत भोपालपटनम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों , इको विकास समिति के सदस्यों , ग्रामीणों, वन अधिकारी/ कर्मचारियों, फायर वाचरों, पेट्रोलिंग गार्डों को वन अग्नि की रोकथाम हेतु प्रशिक्षण दिया गया,

प्रशिक्षण में वन अग्नि के प्रकार, अग्नि लगने के कारण, अग्नि से वन को होने वाली नुकसान, अग्नि से बचाव के उपाय , तथा आगामी अग्नि सीजन 2023 में अग्नि सुरक्षा की रणनीति के संबंध में सहायक संचालक ITR

बफर श्री संजय रौतिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।

इस कार्यशाला में कुमारी रिंकी कोरम अध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, श्री बसंत राव टाटी सदस्य छत्तीसगढ़ कृषि कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य, श्री संतोष बोरे उपाध्यक्ष नगर पंचायत भोपालपटनम, पार्षद श्री विजार खान, श्री अरूण कोरम, श्रीमति सुनीता एट टी,सरपंच सेंद्रपल्ली श्री बासम रमैया, सरपंच बड़े काकलेड श्री बड़ेराम गोटा, सरपंच मुनलापेट्टा श्री सुरेश नल्ला, ईको विकास समिति के अध्यक्ष श्री भगत सम्मैया, श्री यालम संतोष एवं ग्राम सैंड्रा पल्ली , चेरपल्ली, उल्लूर, भोपालपटनम, मट्टी मार्का,नील मडगु, यापला, रुद्रा राम, बड़े ककरेल, कांडला पल्ली, मारवाड़ा, आन्नापुर के ग्रामीण तथा ITR बीजापुर के मद्देर,सैंड्रा, पिल्लुर रेंज, पामेर अभ्यारण्य के सभी रेंजर, CFO,BFO, फायर वाचर, पेट्रोलिंग गार्ड उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में श्री धम्मशील गणवीर उप निदेशक ITR द्वारा आदिवासी संस्कृति में प्रकृति के महत्व के बारे में बताया तथा अग्नि सुरक्षा, वन सुरक्षा, वन्यप्राणि सुरक्षा के लिए जनसहभागिता हेतु अनुरोध किया गया , उन्होंने आगामी एक सप्ताह में सभी रेंज के ग्राम पंचायतों तथा स्कूलों/छात्रावास में अग्नि सुरक्षा, वन एवं वनुप्राणी सुरक्षा हेतु बैठक/कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया तथा इस वर्ष अग्नि सुरक्षा में विशेष योगदान देने वाले ईको विकास समितियों,

CFO/BFO/ फायर वाचर /पेट्रोलिंग गार्ड को पुरुस्कार/सम्मान देने तथा मुख्यालय स्तर पर अग्नि सुरक्षा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में श्री मनोज बघेल अधीक्षक ITR बफर ने सभी को आभार व्यक्त किया।