Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ते ही सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी हुई सस्ती


नई दिल्ली, । सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोना 1,088 रुपये की तेजी के साथ 51,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबार सत्र में 50,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी 411 रुपये की गिरावट के साथ 58,159 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 58,570 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि भारत में सोने पर आयात शुल्क में 5 फीसद की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमतों में 1,088 रुपये की तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस और चांदी 19.76 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।