Latest News खेल

रिषभ पंत का दमदार रिकार्ड, 24 की उम्र में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने


नई दिल्ली, । Rishabh Pant 1st Indian player to reach 100 6s at 24 age: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में रिषभ पंत ने भारतीय पारी को बखूबी संभालने का काम किया। भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज 98 रन पर आउट हो गए थे, लेकिन पंत ने धैर्य भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की पारी को पटरी पर लाने का काम किया। रिषभ पंत ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 51 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान लगाए एक छक्के की मदद से उन्होंने एक बेहतरीन रिकार्ड भी अपने नाम किया। 

jagran

रिषभ पंत ने सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ा

रिषभ पंत अभी 24 साल के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से इस उम्र में 100 छक्के लगाने वाले वो पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ दिया। सुरेश रैना ने भारत के लिए 24 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 छक्के लगाए थे। वहीं रैना ने 100 छक्के लगाकर रैना को दूसरे नंबर पर धकेल दिया और पहले स्थान पर आ गए। भारत की तरफ से 24 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 98 छक्के लगाए थे।