Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इजराइल ने अस्पतालों के खिलाफ साइबर हमले के प्रयासों में वृद्धि दर्ज की


इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दो दिनों में अस्पतालों चिकित्सा संगठनों के खिलाफ साइबर हमले के प्रयासों की संख्या में असामान्य वृद्धि का पता लगाया है। मंत्रालय इजरायल के राष्ट्रीय साइबर निदेशालय (आईएनसीडी) ने एक संयुक्त बयान में इसकी जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की साइबर सुरक्षा कंपनी चेक प्वाइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज ने बाद में कहा कि इजरायल में शुक्रवार शनिवार को औसतन 627 साइबर हमले के प्रयास दर्ज किए गए, जो पिछले सप्ताहांत की तुलना में 72 प्रतिशत अधिक है।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि मंत्रालय के साइबर सेंटर हमले वाले संगठनों में कंप्यूटर टीमों द्वारा जल्दी तैयारी त्वरित प्रतिक्रिया ने प्रयासों को रोक दिया कोई नुकसान नहीं हुआ।