- नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तानियों के बीच चल रहा तनाव उस वक्त बढ़ गया जब फलस्तीनी चरमपंथियों ने येरुशलम ं पर रॉकेट दाग दिए। इसके जवाब में इजरायल सेना भी गाजा में स्ट्राइक कर दी। इस दौरान बच्चें समेत कम- से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 65 से अधिक लोग घायल हैं।
इजरायली सेना ने किया ट्वीट
इस एयर स्ट्राइक के बाद इजरायली सेना ने ट्वीट किया कि उसने इस हमले में 3 हमास कार्यकर्ताओं को मार दिया है। सेना ने कहा कि गाजा पट्टी से इजायायल की ओर 150 से अधिक मसाइल दागी थी जिसमें से हमने दर्जनों से अधिक नष्ट्र कर दी लेकिन कुछ का हमारे ऊपर असर हुआ। जिसका जवाब ही हमने इस एयरस्ट्राइक से दिया है।
इजरायल के पीएम ने भी कहा कि हम हर चीज का जवाब देंगे वो भी बड़ी ताकत के साथ। हम डर कर बैठने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जेरुसलम दिवस के दिन आतंकवादियों ने लाल रेखा को पार करते हुए मिसाइलों से हमला किया है।