Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान की पार्टी पीटीआइ ने ‘विरोध मार्च’ के तारीख का किया एलान,


पेशावर,। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने घोषणा की कि उनकी पार्टी का इस्लामाबाद तक लंबा विरोध मार्च 25 मई से शुरू होगा, जिसमें नेशनल असेंबली को भंग करने और अगले आम चुनाव की तारीख की मांग की जाएगी, और  बड़ी संख्या में लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

25 मई को होगी लांग मार्च की शुरुआत 

पेशावर में अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, इमरान खान ने कहा कि वह 25 मई को श्रीनगर राजमार्ग पर लोगों से मिलेंगे और उन्हें दोपहर 3 बजे शामिल होने के लिए कहा है। द डॉन ने खान के हवाले से कहा ‘आज हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक की और महत्वपूर्ण निर्णय लिए, सबसे बड़ा सवाल यह था कि लॉन्ग मार्च कब शुरू किया जाए, और हमने फैसला किया है। 25 मई को मैं आपसे इस्लामाबाद में श्रीनगर हाईवे पर मिलूंगा। आपको  वहाँ दोपहर 3 बजे पहुंचना है।’