इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ( पीटीआई) ने सोमवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नकदी संकट से जूझ रहे देश के आर्थिक संकट को दूर करने के लिए सभी पक्षों के बीच ‘भव्य वार्ता’ करने की पेशकश को खारिज कर दिया है।
जिसे इमरान खान के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सिरे से नकारते हुए कहा कि सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए बातचीत की पेशकश की गई थी।





