Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

इस नवरात्रि सस्ते में करें मां वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC दे रहा सस्ता पैकेज


  • नई दिल्ली. 7 अक्टूबर से नवरात्रि (Navratri 2021) शुरु हो रहा है. ऐसे में अगर आप इस नवरात्र माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. जहां आप बेहद किफायती दामों में वैष्णो देवी की यात्रा कर सकेंगे. दरअसल, नवरात्रि के वक्त वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC बेहद ही शानदार टूर पैकेज (IRCTC tour package) लेकर आया है. IRCTC ने अपने इस पैकेज को, वैष्णो देवी दर्शन नाम दिया है.

    बता दें कि अक्टूबर के महीने में नवरात्रि शुरु हो रही है. नवरात्रि के वक्त देश भर के कई सारे तीर्थ स्थानों और माता के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. वैष्णो देवी तीर्थ स्थान माता के भक्तों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक रहा है.

    जानिए इस पैकेज के बारे में…
    वैष्णो देवी के इस टूर (Vaishno devi tour packages) की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8 बजकर 50 मिनट पर होगी. रात भर की यात्रा के बाद, अगली सुबह यात्री 8 बजकर 40 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. इसके बाद यात्रियों को IRCTC के गेस्ट हाउस में ले जाया जाएगा. जहां पर उनको यात्रा स्लिप उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद यात्रियों को बणगंगा तक ले जाया जाएगा. जहां से यात्री माता के दर्शन के लिए मंदिर तक चढ़ाई करेंगे. दर्शन से वापस लौटकर यात्री होटल में रात्रि विश्राम करेंगे, फिर अगले दिन यात्री शाम 6 बजकर 50 मिनट पर वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.