Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

UNMISS में तैनात 800 से ज्यादा भारतीय शांतिरक्षक ‘संयुक्त राष्ट्र मेडल’ से सम्मानित,


  • दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNMISS) में सेवारत 800 से ज्यादा भारतीय शांति सैनिकों को तैनाती पूरी होने पर उनकी सर्विस के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पदक (UN Medal) से सम्मानित किया गया है. दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) की वेबसाइट पर एक समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 836 शांति सैनिकों को दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र में स्थायी शांति के लिए उनकी सेवा को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र पदक (United Nations Medal) से सम्मानित किया गया.

समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि UNMISS फोर्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शैलेश तिनाइकर ने अपने कर्तव्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए भारतीय बटालियन की सराहना की और रैंक (दक्षिण सूडान) में 32 कर्मियों को बचाने और उन्हें जुबा (दक्षिण सूडान की राजधानी) सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय शांतिरक्षकों के प्रयासों की भी प्रशंसा की