पटना

इस वर्ष रिकार्ड 4.56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी : सीएम


पटना (आससे)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि पहले राज्य मे नाम मात्र की गेहूं की अधिप्राप्ति होती थी इस वर्ष रिकार्ड 4.56 लाख मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति हुइ है। यह उत्साहवर्धक परिणाम है। 12 जून को जब मैंने समीक्षा की थी तो उस तिथि तक 3.5 लाख मीट्रिक टन अधिप्राप्ति हुई थी। हमने 15 जून तक 3.8 लाख मीट्रिक टन अधिप्राप्ति करने का लक्ष्य दिया था।

उन्होंने कहा कि थान और गेहूं की विकेंद्रकृत अधिप्राप्ति से न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिला है। समाप्त हुए खरीफ मौसम मे 35.58 लाख मीट्रिक टन धान का रिकार्ड अधिप्राप्ति हुआ था। किसानों को 6736 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति का मकसद किसानों को उसके उपज का उचित मूल्य दिलाना है।