Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इस वर्ष विश्‍व के कई देशों को हैरानी में डाल सकता है चीन,


हांगकांग (एएनआई)। चीन के बढ़ते कदमों की आहट से पूरा विश्‍व चिंता में है। चीन के आक्रामक रवैये की वजह से पूर्वी और दक्षिण चीन सागर में तनाव बरकरार है वहीं भारत से मिलती सीमा पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) को भारी मात्रा में नगदी और अपने भंडार में अत्याधुनिक उपकरणों को शामिल करने से काफी फायदा हुआ है। पिछले वर्ष चीन ने इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल और फ्रेक्‍शनल आर्बिटल बमबार्ड‍मेंट सिस्‍टम का सफल टेस्‍ट किया था। इस वर्ष भी वो इसी तरह के परीक्षणों से विश्‍व को हैरान कर सकता है।

एस नेशनल सिक्‍योरिटी काउंसिल कार्डिनेटर फार इंडो पेसेफिक कर्ट कैंपबेल ने पिछले सप्‍ताह ही इस तरह की चेतावनी दी थी। उन्‍होंने वाशिंगटन में सेंटर फार स्‍ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्‍टडीज में कहा था कि यदि आप देखें और मुझसे पूछें विश्‍व में कौन हमें सबसे अधिक हैरान करने वाले कदम उठा सकता है तो ये प्रशांत क्षेत्र में हो सकता है। उन्‍होंने ये भी कहा कि ये समझौते और अरेंजमेंट की सूरत में सामने आ सकता है। अमेरिकी अधिकारी का कहना था कि वो इसको लेकर काफी गंभीर हैं। उनके मुताबिक ये एक या दो वर्ष के अंदर दिखाई दे सकता है।