Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

FPIs ने बदला तीन महीनों का ट्रेंड, भारतीय बाजार में बिकवाली छोड़ खूब कर रहे खरीदारी


नई दिल्ली, । विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने इस महीने (जनवरी) अब तक भारतीय बाजारों में शुद्ध 3,117 करोड़ रुपये का निवेश करके तीन महीने की बिकवाली की स्थिति को बदल दिया। डिपॉजिटरीज के आंकड़ों से पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1 जनवरी से 14 जनवरी के दौरान इक्विटी में 1,857 करोड़ रुपये और हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स में 1,743 करोड़ रुपये का निवेश किया।

FPIs ने ऋण खंड से 482 करोड़ रुपये निकाले, जिससे कुल शुद्ध प्रवाह 3,117 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले, विदेशी निवेशक अक्टूबर 2021 से लगातार तीन महीनों तक भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाली कर रहे थे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, “आईटी कंपनियों के अच्छे नतीजों के बाद जनवरी में आईटी शेयरों में तेजी आई है। वित्तीय मामलों में भी यह दोहराया जा सकता है।”