समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल में लगभग 1,300 विस्थापित लोगों को सहायता मिलने वाली है।
कार्यालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने कुनार प्रांत में हिंसा से विस्थापित हुए 9,300 से ज्यादा लोगों को राहत प्रदान की है।
ओसीएचए ने कहा, विश्व खाद्य कार्यक्रम अगले साल अक्टूबर से जनवरी के महीनों के लिए सैकड़ों हजारों कमजोर लोगों तक भोजन राशन वितरित करेगा। वरदाक प्रांत में करीब 63,000 लोगों को खाद्य सहायता मिलनी है।