Latest News खेल

PAK v NZ: विवादों के बीच अगले साल पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज खेल सकती है न्यूजीलैंड की टीम


  • NZC के सीईओ डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को अलगे साल जनवरी-फरवरी में टेस्ट मैचों के लिये पाकिस्तान जाना है. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज भी खेल सकती है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुई सीमित ओवरों की सीरीज अगले साल आयोजित की जा सकती है. NZC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डेविड व्हाइट ने कहा कि टीम को अलगे साल जनवरी-फरवरी में टेस्ट मैचों के लिये पाकिस्तान जाना है. न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर एकदिवसीय सीरीज भी खेल सकती है.

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले शुक्रवार को रावलपिंडी में पहला एकदिवसीय मैच खेलना था. मुकाबला शुरू होने से कुछ घंटे पहले अपनी सुरक्षा को लेकर खतरे का हवाला देते हुए टीम ने पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था. टीम को इस दौरे पर तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे.

क्या कहा व्हाइट ने?

व्हाइट ने ‘SEN’ रेडियो के कार्यक्रम ‘मॉर्निंग्स विद इयान स्मिथ’ पर कहा, “मुझे यकीन है कि हम पाकिस्तान के अगले दौरे में वनडे सीरीज के लिए भी समय निकाल लेंगे. हम अगले साल जनवरी-फरवरी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं. इस दौरे पर या इसके आस पास हम कुछ एक दिवसीय मैच भी खेल सकते हैं.”