- नई दिल्ली, । कोरोना वायरस के खिलाफ अमेरिका की मॉडर्ना की वैक्सीन अगले कुछ दिनों में भारत पहुंच सकती है। समाचार एजेंसी रायटर ने इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, मॉडर्ना की वैक्सीन इस हफ्ते भारत आ सकती है। इसको लेकर और भी जानकारी साझा की गई है। जानकारी के मुताबिक, मॉडर्ना की वैक्सीन 15 जुलाई तक देश के कुछ बड़े सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएगी। मॉडर्ना की वैक्सीन की पहली खेप में टीके के कितने डोज आएंगे, इस बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के बाद मॉडर्ना की वैक्सीन भारत में उपलब्ध होने वाली चौथी कोरोना वैक्सीन है।
भारत में मिली मंजूरी
भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआइ) ने मुंबई की दवा कंपनी सिप्ला को आपात उपयोग के लिए मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन के आयात की अनुमति दे दी है। कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक के बाद मॉडर्ना की वैक्सीन भारत में उपलब्ध होने वाली कोरोना की चौथी वैक्सीन होगी। डीसीजीआइ ने ड्रग्स एंड कास्मेटिक्स एक्ट,1940 के तहत नई औषधि एवं क्लिनिकल परीक्षण नियम, 2019 के प्रविधानों के मुताबिक सिपला को देश में सीमित आपात उपयोग के लिए माडर्ना के टीका का आयात करने की अनुमति दी है।