Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

उज्‍जवला 2.0 के तहत सीएम योगी देंगे 20 लाख गैस कनेक्शन


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को केंद्र सरकार की उज्‍जवला 2.0 योजना के तहत करीब 20 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन बांटेंगे।इसके लिए वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जिसके दौरान मुख्यमंत्री योजना के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, उज्‍जवला 2.0 के तहत, प्रवासी श्रमिक केवल एक स्व-घोषणा के साथ मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें पते के प्रमाण जैसे दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना का उद्देश्य जमा-मुक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है। कम आय वाले परिवारों के लिए जो योजना के पहले चरण के तहत कवर नहीं किए गए थे।

उज्जवला योजना 2.0 की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 अगस्त को की थी जब उन्होंने महोबा में लाभार्थियों को एलपीजी कनेक्शन दिए थे।