News TOP STORIES उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही, कई दुकानें क्षतिग्रस्त, सड़कें भी जमींदोज


  • उत्तराखंड के देवप्रयाग के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया, जिससे कई दुकानों और भवनों को नुकसान पहुंचा है। तेज बहाव में आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया है। हालांकि लॉकडाउन के चलते बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। देवप्रयाग के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब पांच बजे अचानक बादल फट गया। पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे से करीब 12 से ज्यादा दुकानों को नुकसान पहुंचा, वहीं आईटीआई की इमारत भी जमींदोज हो गई।

इसके साथ ही सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है। एसएचओ देवप्रयाग ने बताया कि पानी का स्तर बहुत ऊंचा है। हालांकि लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद थी। रेस्क्यू टीमें मौके पर हैं और अभी तक किसी प्रकार की जनहानि सामने नहीं आई है।