दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6.40 बजे एक अंतर्देशीय स्थान से अपने पूर्वी तट से समुद्र में अज्ञात प्रक्षेप्य दागा।
जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा कि उत्तर कोरियाई प्रक्षेपण के बाद जापान निगरानी बढ़ा देगा।
यह घटना 15 सितंबर को जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर पानी में दो बैलिस्टिक मिसाइलों के उत्तर कोरियाई प्रक्षेपण के बाद हुई।
जापान के विश्लेषण के अनुसार, दोनों मिसाइलें लगभग 50 किमी की ऊंचाई तक पहुंच गई।