पटना

उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फ़्रंटलाईन वर्कर के रूप में पत्रकारों ने लिया टीका का पहला डोज


पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगना शुरू 

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)(संसु)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के श्रेणी में शामिल कोविड-19 की टीका लगाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने दिया था। पत्र में निर्देश जारी कर सभी जिले के सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था। जारी किए गए दिशा निर्देश में बताया गया था कि सभी जिले के सूचना वो जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में टीका करण करवाया जाय।

इसी क्रम में उदाकिशुनगंज प्रखंडों के पत्रकारों ने शुक्रवार को अपने-अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर टीका का पहला डोज लिया। जिसमें पत्रकार प्रीतम कुमार,  विनोद विनीत, अरुण कुशवाहा, गौरव कबीर, रजनीकांत ठाकुर ने कोरोना का टीका लिया। इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका लेना बेहद जरूरी है। यह काफी सुरक्षित है। सभी लोगों को यह  टीका जरूर लेना चाहिए। इससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है। गौरतलब है कि पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर में शामिल किया गया है। जिसके बाद पत्रकार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर टीका लिया।