- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने स्वतंत्रता सेनानी और हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश की आजादी के लिए उनका बलिदान प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक के भगूर गांव में हुआ था. हिन्दुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले राजनीतिक दल और संगठन सावरकर को अपना नायक मानते हैं.
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, ”प्रखर राष्ट्रवादी क्रांतिकारी विचारक, समाज सुधारक, लेखक स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी की जयंती पर देश की स्वतंत्रता के लिए उनके तप और त्याग को सादर नमन! समाज की एकता के लिए जातिवाद-अस्पृश्यता के खिलाफ उनके विरोध को नमन! सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद पर सावरकर जी के विचार और कृतित्व आज भी प्रासंगिक हैं.”
कौन थे विनायक दामोदर सावरकर
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म मुंबई में 28 मई 1883 हुआ था. सावरकर क्रांतिकारी होने के साथ-साथ लेखक, वकील और हिंदुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक थे. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेजों ने सावरकर को कालापानी की सजा दी थी. सावरकर का निधन 1966 में 26 फरवरी को हुआ था. सावरकर को 1937 में हिन्दू महासभा का अध्यक्ष चुना गया था. उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है.