News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश को कसम खाने की चुनौती


 पटना। उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन दो साल में मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री की भी और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाए कि हम झूठ बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसै पार्टी कमजोर हुई है। हमको लगा सीएम एक्शन लेंगे लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से दुख हुआ।

कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू कमजोर हो रहा है। पार्टी हमारी मांग पर बैठक बुलाए तभी तो बात करेंगे। जब बैठक बुला ही नहीं रहे तो किससे बात करें। बैठक होगी तो हम जाएंगे। हम दिल की बात आरजेडी से करने के लिए तैयार हैं। हमारी मांग है पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष अविलंब बैठक बुलाएं।