Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

उप्र में कोविड-19 से दो और व्यक्तियों की मौत, संक्रमण के 14 नए मामले


  • उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मथुरा तथा प्रयागराज में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या 22,818 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 14 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस अवधि में 37 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 265 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2,19,229 नमूनों की कोविड संबंधी जांच की गई। प्रदेश में अब तक सात करोड़ 19 लाख 57 हजार 964 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 17 लाख नौ हजार 248 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16 लाख 86 हजार 165 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।