Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन की भारत यात्रा से अमेरिका संतुष्ट,


  1. वाशिंगटन: अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन की हाल में सम्पन्न हुई भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ करने और अफगानिस्तान तथा हिंद-प्रशांत की स्थिति जैसी क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने को लेकर कुछ प्रमुख वार्ताकारों के साथ महत्वपूर्ण रूप से जुड़ने का एक अवसर मिला। शर्मन ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मुलाकात की।

इस दौरान, अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम, सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने और उस देश में शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित करने की आवश्यकता को लेकर चर्चा हुई अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस यात्रा के दौरान शर्मन के पास भारत में कुछ प्रमुख वार्ताकारों के साथ मौलिक एवं रचनात्मक रूप से जुड़ने का अवसर था। उन्होंने कहा, ”कुल मिला कर, यह अमेरिका के लिए भारत के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का एक अवसर था, एक ऐसी साझेदारी जो दोनों देशों को कई मौके प्रदान करती है, जो हमारे लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र चाहते हैं।”