गतिविधियां देखने के बाद ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शूटर्स 21 फरवरी को भी उमेश पाल की हत्या करने की तैयारी से आए थे लेकिन आखिरी समय में पुलिस जीप आ जाने से सारी तैयारी धरी की धरी रह गई थी। ठीक ऐसा ही दृश्य 24 फरवरी को भी नजर आया जब शातिरों उमेश पाल पर हमले करके उसकी हत्या को अंजाम दिया था।
इस वीडियो में अतीक अहमद और अशरफ के गुर्गों ने 21 फरवरी की शाम भी उमेश पाल को सुलेम सराय जयंतीपुर में घर के बाहर हमले की कोशिश की थी। सभी शूटर उनके घर की गली के बाहर पहुंच भी गए थे। लेकिन उसी वक्त पुलिस जीप के आ जाने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। सीसीटीवी में शूटर उस्मान और गुलाम एक साथ नजर आ रहे हैं। अरमान और गुड्डू मुस्लिम अलग बाइक पर हैं और क्रेटा कार भी दिखाई दे रही है।





