Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

ऋषिकेश: भारतीय जल संरक्षण की परंपरागत तकनीक को करना होगा पुनर्जीवित


ऋषिकेश। केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जलयोद्धा सम्मान से सम्मानित उमाशंकर पांडेय ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और पतंजलि योगपीठ के महासचिव आचार्य बालकृष्ण से भेंट की। उन्होंने खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ के परंपरागत स्त्रोत से पानी पाने वाले बुंदेलखंड में भूजल का स्तर केवल दस फुट पर लाकर दुनिया में भारतीय जल संरक्षण की परंपरागत तकनीक को किस प्रकार पुनर्जीवित किया जाए, इस पर विस्तार से चर्चा की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि भारत में कुछ वर्षों से लगातार कम हो रहे मानसून के कारण 330 मिलियन लोग व देश की लगभग एक-चैथाई जनसंख्या गंभीर सूखे से प्रभावित हैं। भारत के लगभग 50 प्रतिशत क्षेत्र सूखे जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं, विशेष रूप से पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में जल संकट की गंभीर स्थिति बनी हुई है। भारत की 12 प्रतिशत जनसंख्या पहले से ही डे जीरो की स्थितियों से गुजर रही है। इसलिये हमें वर्षा का जल अधिक-से-अधिक बचाने की कोशिश करना होगा।