Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

एक्टर विलियम शैटनर ने 90 साल की उम्र में रचा इतिहास


  • ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) ने अंतरिक्ष में दूसरी बार सफलतापूर्वक उड़ान भरी। इस उड़ान में कनाडा के एक्टर विलियम शैटनर (William Shatner) भी क्रू का हिस्सा थे। उनकी आयु 90 साल है। इसके साथ ही वह अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग बन गए हैं। लॉन्च किए गए राकेट का नाम NS-18 है। इसमें चार सदस्य थे।

विलियम शैटनर के अलावा ब्लू ओरिजिन के वाइस प्रेसिडेंट आंड्रे पावर्स, प्लांट लैब के को-फाउंडर क्रिस बासहुईजेन और मेडिडेटा के को-फाउंडर ग्लेन डि व्रिस थे। यह विमान शाम करीब 7.39 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ था। यह 18 मिनट तक रहा। बता दें रॉकेट पूरी तरह से ऑटोमैटिक है, इसमें कोई पायलट नहीं था।