नयी दिल्ली। अगर आप टेलीविजन लेने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें, क्योंकि 1 अप्रैल 2021 से स्मार्ट टीवी महंगे होने वाले हैं। कीमत में करीब 2000 से 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। टी.वी. की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पिछले 8 महीनों में ही कीमतें 3 से 4 हजार रुपए तक बढ़ चुकी हैं। अब अगले महीने से स्मार्ट टीवी की कीमतें 2000-3000 रुपए तक बढ़ जाएगी। ग्लोबल वेंडर्स की ओर से सप्लाई में कमी और अन्य कारणों से टीवी पैनल (ओपन सेल) की कीमतें लगातार बढ़ रही है और दोगुने से ज्यादा पहुंच गई हैं। इसके अलावा कस्टम ड्यूटी में बढ़ोतरी, महंगे कॉपर, एल्युमिनियम, स्टील जैसे मैटेरियल की वजह से इनपुट कॉस्ट ज्यादा होने और समुद्री-हवाई परिवहन का किराया बढऩे के कारण टीवी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस कारण अधिकांश घरेलू टीवी मैन्युफैक्चरर सरकार से लगातार टीवी मैन्युफैक्चरिंग को प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में टीवी की बड़ी हिस्सेदारी है। इस मार्केट में टीवी की करीब 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का अनुमान है कि ग्लोबल ब्रांड्स के साथ पूरी दुनिया में टेलीविजन मैन्युफैक्चरिंग में उछाल आएगा। इसके लिए ग्लोबल ब्रांड घरेलू मैन्युफैक्चरर्स से साझेदारी करेंगे। वैश्विक प्रतिगोगिता और इसका लाभ लेने के लिए टीवी स्कीम को टीवी मैन्युफैक्चरिंग में लागू करना चाहिए।