Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

एक दिन में कोरोना के 48698 नए केस, 1183 मरीजों की मौत


भारत में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना संक्रमितों के मामलों की पुष्टि हो रही है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी रही है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48,698 नए मामलों की पुष्टि और 1183 मरीजों की मौत हुई।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हुई और हुई और मौत का आंकड़ा 3,94,493 हो गया है। कोरोना वायरस के एक्टिव मामले के 1.97 प्रतिशत हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.72 प्रतिशत हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.79 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 64,818 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,91,93,085 हो गयी है। सुबह सात बजे तक जारी टीकाकरण आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 31,50,45,926 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 61,19,169 से लोग शामिल हैं जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।