Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

एक दिन में कोरोना के 91 हजार नए केस, 3400 से ज्यादा मरीजों की मौत


  • देश में लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा एक लाख से नीचे दर्ज किया गया है, वहीं पिछले 24 घंटो में संक्रमण की चपेट में 3 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। नए मरीजों के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,403 और लोगों की वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 3,63,079 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 11,21,671 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.83 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 46,281 की कमी आई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,42,42,384 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिनमें से 20,44,131 सैंपल्स का टेस्ट गुरुवार को किया गया। सैंपल्स के संक्रमित आने का रोजाना रेट 4.49 प्रतिशत है। पिछले 18 दिन से संक्रमण की डेली रेट 10 प्रतिशत से कम बना हुआ है।