Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

एक दिन में 36 से ज्यादा नए मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस 150 दिन में सबसे कम


  • देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले भले ही 30 हज़ार से ज्यादा दर्ज हो रहे हो, लेकिन राहत की बात यह है कि देश में एक्टिव केस की संख्या 150 दिनों में सबसे कम दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 36 हज़ार 571 नए मामले सामने आये हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 3,23,58,829 पर पहुंच गयी जो 150 दिनों में सबसे कम है। इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 540 और लोगों के जान जाने से मृतकों की संख्या 4,33,589 पर पहुंच गयी। एक्टिव केस में कमी दर्ज होने के बाद इलाजरत मरीजों की संख्या 3,63,605 हो गयी जो 150 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 524 की कमी आयी है। कोविड-19 का पता लगाने के लिए गुरुवार को 18,86,271 सैंपल्स की जांच की गयी और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए सैंपल्स की संख्या 50,26,99,702 पर पहुंच गई है।

संक्रमण की दैनिक दर 1.94 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 25 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 56 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,61,635 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।