Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

एक महीने में सबसे सस्ता बिकने के बाद सोने की कीमत में बदलाव


 

नई दिल्ली, पिछले सप्ताह गुरुवार को एक महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में फिर उछाल आया है। एमसीएक्स (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 43 रुपये की तेजी के साथ 50,909 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

ल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 43 रुपये या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 8,756 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

jagran

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 1,674.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर हाजिर सोने की कीमत 1,680 प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी। एमसीएक्स पर दिसंबर 2022 के महीने के लिए सोने का वायदा अनुबंध शुक्रवार को 50,880 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर समाप्त हुआ, जबकि हाजिर सोने की कीमत 1,680 प्रति औंस के स्तर पर समाप्त हुई।

क्यों बढ़ रही सोने की कीमत

जिंस बाजार के जानकारों के मुताबिक डॉलर इंडेक्स के 113 के स्तर से गिरकर 111 के नीचे आने से सोने की कीमतों में फिर से उछाल आया है। चीनी करेंसी युआन के मजबूत होने और सर्राफा समेत धातुओं की मांग बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल, सोने के दाम 1,620 डॉलर से 1,685 डॉलर प्रति औंस के दायरे में हैं। ऊपरी बैंड को तोड़ने पर यह 1,710 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक जा सकता है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 49,800 रुपये प्रति औंस से 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहने की उम्मीद है।

चांदी की चमक घटी

सोमवार को चांदी की वायदा कीमत 294 रुपये की गिरावट के साथ 60,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 294 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,244 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 15,392 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 20.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

jagran

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत

गुड रिटर्न्स के अनुसार आज इन शहरों में सोने की कीमत इस प्रकार है-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 51,440 पर है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 51,280 पर बिक रहा है।
  • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 51,440 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 51,440 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 51,310 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 51,330 रुपये का है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 51,280 रुपये है।