मऊ वाराणसी

एक मार्चको पंचायत चुनावके शंखनादका संकेत


जिलाध्किारीने 2130बूथोंके स्थलीय निरीक्षणका दिया निर्देश

मऊ। जिलध्किारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में प्रभारी अध्किारियों की बैठक जिलाध्किारी कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिलाध्किारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 01 मार्च 2021 से अध्सिूचना जारी हो सकती है। इस लिए संबंध्ति अध्किारी निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो को तेजी से पूर्ण करा लें जिसमें पीठासीन अध्किारियों के प्रशिक्षण तथा आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को नियुक्त किया जाना आदि। प्रत्येक विकास खण्डों में एक-एक आर0ओ0 लगाये जायेंगे। जिलाध्किारी ने बताया कि जनपद में कुल 2130 बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने संबंध्ति अध्किारियों को सख्त निर्देश दिये कि संबंध्ति बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर लें कि वह बूथ सही है या नहीं सभी बूथ साधरण नहीं होगा प्रत्येक बूथ संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का चिन्हांकन अवश्य कर लें । साथ ही यह भी जांच लें कि पूर्व में किस बूथ पर विवाद हुआ है या विवाद होने की साम्भावना बन रही है। मुख्य रूप से जिलाध्किारी ने कहा कि ऐसे बूथों का चिन्हांकन अवश्य कर लें कि जिस बूथ पर हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक ही बूथ पर मतदान करते हैं। जिलाध्किारी ने समस्त उप जिलाध्किारी को निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर एक रजिस्टर बनवायें जिसमें बूथ का नाम, पफोटो, रास्ता चाहर दीवारी आदि का विवरण स्पष्ट हो। उन्होनें सभी उपजिलाध्किारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि मतगणना विकास खण्ड स्तर के बडे़ कालेजों में ही किया जाता है। इस लिए उन कालेजों का भी चिन्हांकन कर लें। वहीं समस्त खण्ड विकास अध्किारियों को भी निर्देशित किया गया कि इस बार के चुनाव के लिए अध्कि संख्या में नामांकन पत्रा क्रय किये जा सकते हैं। इस लिए अपने-2 संबंध्ति विकास खण्डों की वैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। क्योकि ग्राम प्रधन हेतु नामांकन पफार्म विकास खण्ड स्तर से एवं जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन पफार्म जिला पंचायत कार्यालय से दिये जायेगें। जिलाध्किारी द्वारा सभी उपजिलाध्किारी को निर्देश दिये कि अपने संबंध्ति थानों पर बैठक कर यह सुनिश्चित कर लें कि किस ग्राम पंचायतों में विवादित प्रतिनिध् िया अन्य व्यक्ति हैं उसका बैक ग्राउण्ड जांच लें । जिससे चुनाव के समय विवाद को रोका जा सके। जिलाध्किारी द्वारा उपजिलाध्किारी को निर्देश दिये कि अपने तहसील स्तर पर जिनके पास शस्त्रा हैं उन्हंे जमा करा लें।  उक्त अवसर पर मुख्य विकास अध्किारी, अपर जिलाध्किारी, मुख्य राजस्व अध्किारी, मुख्य चिकित्साध्किारी, जिला अर्थ एवं संख्याध्किारी, जिला पंचायत राज अध्किारी, जिला कार्यक्रम अध्किारी, जिला दिव्यांगजन कल्याण अध्किारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अध्किारी, समस्त खण्ड विकास अध्किारी सहित सम्बन्ध्ति अध्किारी उपस्थित रहे।