Latest News उत्तर प्रदेश करियर प्रयागराज

एडवोकेट जनरल प्रयागराज ने निकाली 92 पदों की भर्ती,


नई दिल्ली, । उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले 8वीं पास से लेकर स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए काम की खबर। एडवोकेट जनरल ऑफिस, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश ने विभिन्न पदों की कुल 92 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एजीएचसी, प्रयागराज द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए, कंप्यूटर असिस्टेंट, पियून (अनुसेवक), फर्राश, बंडल लिफ्टर, माली, स्वीपर (सफाईवाला) और फोटोस्टेट ऑपरेटर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन सभी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

एजीएचसी प्रयागराज भर्ती 2022 में विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अप्लीकेशन पोर्टल, aghcrecruitment.net पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 दिसंबर 2021 से ही शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 6 जनवरी 2022 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट आउट को उम्मीदवारों के मांगे गये डॉक्यूमेंट्स और आवेदन शुल्क के डिमांड ड्राफ्ट के साथ 17 जनवरी 2022 तक विज्ञापन में दिए गए पते पर जमा कराना होगा। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित शुल्क का देना होगा, जिसका भुगतान ‘एडवोकेट जनरल, यूपी, हाई कोर्ट, इलाहाबाद’ के नाम से देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जा सकेगा।