नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई एकीकृत ऊर्जा कंपनी बनने की दिशा तेजी से कदम बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय खाना पकाने और ठंडा करने समेत अन्य कार्यों के लिये नये स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर विचार करने का है। विश्व आर्थिक मंच के एक सप्ताह तक चलने वाले ‘ऑनलाइनÓ दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में स्वच्छ ऊर्जा पर आयोजित एक सत्र में सिंह ने कहा, ”हम अपने क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी हैं। लेकिन हम केवल कोयला आधारित बिजली कंपनी बने रहने के बजाए एक एकीकृत ऊर्जा कंपनी बनने की कोशिश कर रहे हैं।ÓÓ कंपनी ने 2032 तक कुल स्थापित क्षमता में गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता 30 प्रतिशत पहुंचाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है। सत्र के दौरान वक्ताओं ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं में स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिये नीतियों, गतिविधियों और भागीदारी की जरूरत का उल्लेख किया। सिंह ने कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में जो भी प्रगति हो रही है, उसका बड़ा श्रेय भारत सरकार को जाता है। सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और तेजी से अपनाने के लिये लक्ष्य तय किये और अन्य संबंधित क्षेत्रों की पहचान की तथा उस दिशा में उपयुक्त कदम उठाये। उन्होंने कहा, ”हम केवल उन लक्ष्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं…इसमें इतना खर्च और निवेश शामिल है जिसे किसी देश ने पहले कभी देखा नहीं होगा। इसके लिये सभी प्रकार की पहल, जमीन पर कई कार्य करने की जरूरत है। नीतिगत मोर्चे पर काम करने की आवश्यकता है और सबसे महत्वपूर्ण वित्तीय उत्पादों पर काम करना है।ÓÓ सिंह ने कहा कि भारत में बिजली क्षेत्र में विदेशी कंपनियों पर कोई पाबंदी नहीं है और वे 100 प्रतिशत तक निवेश कर सकती हैं। ”कई कंपनियां आ भी रही हैं।‘ उन्होंने कहा कि उनकी टीम सौर ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग पर गौर कर रही है। इसमें खाना पकाना और चीजों को ठंडा करने का काम शामिल हैं। सिंह ने यह भी कहा कि हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनियाम में निवेश के लिये समय आ गया है।
Related Articles
Budget 2023: बजट में ग्रीन ऊर्जा पर विशेष ध्यान, राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए मिले 19,700 करोड़ रुपये
Post Views: 405 नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पांचवा बजट पेश किया है। जिसमें कई क्षेत्रों में अहम बदलाव किए गए हैं। इस साल के बजट में अहम रूप से हरित ऊर्जा ( Green Energy) को बढ़ाने के लिए ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की […]
Budget 2023 : बजट से मध्यम वर्ग को साधने की कोशिश, कृषि-स्टार्टअप और महिलाओं के लिए भी बड़े एलान
Post Views: 821 नई दिल्ली, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Aam Budget 2023) पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता सितारा है। उन्होंने बताया कि गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। वित्त मंत्री ने इस बीच बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 7 […]
Data Protection Bill: डाटा चोरी करने वालों की खैर नहीं, अब लग सकता है 500 करोड़ रुपये तक का जुर्माना
Post Views: 526 नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जारी डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2022 (Digital Personal Data Protection Bill 2022) के मसौदे के तहत प्रस्तावित प्रावधानों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि 500 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी है। 2019 में ड्राफ्ट पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में 15 करोड़ रुपये या […]