बिजनेस

दोनों कीमती धातुओंमें गिरावट


नयी दिल्ली। सोना चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है। उधर, यदि इनके इस कारोबारी सत्र में आए बदलावों की बात करें तो पिछले काफी दिनों की तेजी के बाद इस पूरे कारोबारी सप्ताह में इन आभूषणों की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि पिछले काफी दिनों से इन आभूषणों की कीमतों में तेजी का सिलसिला शुरू हो चुका था, लेकिन अब इसमें गिरावट का दौर शुरू होने के बाद ग्राहकों के पास इसे खरीदने का गोल्डन चांस है। वहीं, इस कारोबारी सत्र में इसकी कीमतों की बात करें तो आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने का भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर 76 रुपये की गिरावट के साथ 50,073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। उधर , पांच अप्रैल, 2021 के सोने की वायदा कीमत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को एमसीएक्स पर 19 रुपये की गिरावट के साथ 50,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। उधर, यदि इस सप्ताह कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में आई गिरावट की बात करें तो सोमवार, 21 दिसंबर को एमसीएक्स पर पांच फरवरी, 2021 वायदा के सोने के भाव 50,515 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था। वही्ं , अगर इससे पिछले कारोबारी सत्र में आए सोने की कीमत की बात करें तो सोने का भाव 50,304 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस प्रकार इस सोने की कीमत में इस हफ्ते 231 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं , अगर चांदी के सुरत-ए-हाल की बात करें तो सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। पांच मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 67 रुपये की गिरावट के साथ 67,509 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। विगत 21 दिसंबर से पहले चांदी के भाव में एमसीएक्स पर 68,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था। इससे पिछले सत्र में यह 67,907 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।
———-
स्वर्ण आभूषणोंकी बनायीपर विशेष छूट

मुंबई। परिकथाओं और कल्पनाओं की दुनिया से प्रेरित रूपरेखा के साथ ‘निताराÓ बच्चों के आभूषण की प्यारी रेंज है, जिसे बेहतरीन बारीकी के साथ गढ़ा गया है। जादुई जेवरों का यह आकर्षक कलेक्शन नन्हे बच्चों को निश्चित ही सम्मोहित करेगा। इस प्रकार यह इस बार के त्योहारी मौसम में आपके बच्चों के लिए सुन्दर अलंकार है। ये आभूषण सोने और हीरे से बने पेंडेंट्स, कान की बालियों और ब्रेसलेट्स के रूप में हैं, जिनकी कीमत महज 3000 रुपये से आरम्भ होती है। इन नए कलेक्शंस के विषय में रिलायंस ज्वेल्स के सीईओ, सुनील नायक ने कहा कि, रिलायंस ज्वेल्स को नितारा और बेला कलेक्शन पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। नितारा और बेला कलेक्शन के प्रत्येक डिजाईन में लालित्य और रचनात्मक घटक की छवि दिखाई देती है, जो आज के बच्चों और महिलाओं, दोनों में स्टाइल का भाव जगा देंगे। हम समसामयिक आभूषणों की इस आसान कीमत वाली रेंज के विषय में काफी उत्सुक हैं और अपने संरक्षक ग्राहकों को यह अहसास कराने का कि हमें सचमुच उनका ख्याल है, इससे बढिय़ा और कोई तरीका नहीं हो सकता आप इन्हें रिलायंस ज्वेल्स के शोरूम से खरीद सकते हैं और साथ में स्वर्ण आभूषणों की बनाई पर 30 प्रतिशत तथा हीरे के आभूषणों पर 30 प्रतिशत छूट के विशेष प्रस्ताव का आनंद उठा सकते हैं। यह छूट सीमित अवधि के लिए है।