पटना

एम्स में पटना के डॉक्टर समेत 10 लोगों की मौत


18 नए कोरोना पॉजिटिव भर्ती, 23 मरीजो ने कोरोना को हराया

फुलवारीशरीफ। पटना एम्स में मंगलवार को पटना के लोहिया नगर कंकडबाग निवासी ड़ॉक्टर अरविंद कुमार समेत 10 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को एडमिट किया गया है।

एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में पटना के हाउसिंग कोलोनी लोहिया नगर कंकड़बाग निवासी 63 वर्षीय ड़ॉक्टर अरविंद कुमार, पिसी कोलोनी कंकड़ बाग निवासी 61 वर्षीय विनय कुमार, मारीपुर मुजफ्फरपुर निवासी 69 वर्षीय, भागलपुर के भारपेटिया शाहपुर निवासी 75 वर्षीय जयदेव कुमार सिंह,बेली रोड जगदेव पथ पटना निवासी 69 वर्षीय आशा रानी गुप्ता, वैशाली के भगवानपुर निवासी 64 वर्षीय राजबल्लभ गिरी, राजेंद्र नगर मैकडोल गोलंबर निवासी 32 वर्षीय प्रियरंजन, सियाराम पुर पालीगंज निवासी 50 वर्षीय रामजीवन साव, शेखपुरा के सुल्तानपुर निवासी 40 वर्षीय विपिन कुमार, पश्चिमी चंपारण संसरैया निवासी 48 वर्षीय मोहम्मद मुजम्मिल कि मौत कोरोना से हो गयी है।

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है। इसके अलावा एम्स में 23 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं मंगलवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 197 मरीजों का इलाज चल रहा था।